यूपीपीएससी में आई बंपर वेकेंसी, आप भी जल्द करें आवेदन

यूपीपीएससीनई दिल्ली। उत्‍तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने 251 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा का नाम कम्‍बाइंड स्‍टेट/ अपर सबऑर्डीनेट परीक्षा 2017 है। भर्ती केवल कम्‍बाइंड स्‍टेट/ अपर सबऑर्डीनेट परीक्षा 2013 में अभ्यर्थियों के लिए दो अतिरिक्त प्रयासों का अनुदान देने के लिए है। यूपीपीएससी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में ‘प्राचीनतम सभ्यता’ का मिलकर पता लगाएंगे नासा, इसरो

परीक्षा कम्‍बाइंड स्‍टेट/ अपर सबऑर्डीनेट परीक्षा – 2017

योग्‍यता बैचलर्स डिग्री।

स्थान उत्तर प्रदेश।यूपीपीएससी भर्ती,यूपीपीएससी

अंतिम तिथि 06 जून 2017

आयु सीमा 21 से 40 वर्ष।

आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/

कुल पद 251 पद

यह भी पढ़ें : सरकार का बड़ा फैसला, इंटरव्यू के बाद भी IAS को पास करनी पड़ेगी ये परीक्षा

परीक्षा का नाम कम्‍बाइंड स्‍टेट/ अपर सबऑर्डीनेट परीक्षा – 2017

योग्‍यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष योग्यता की स्नातक की डिग्री।

वेतन 15600-39100 या 9300-34800 रूपये प्रति माह व ग्रेड 5400/4200

आवेदन शुल्क अभ्यर्थी सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये का शुल्क और अनुसूचित जाति 65 रुपये का भुगतान कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य (लिखित) परीक्षा और पर्सनेलिटी टेस्‍ट।

नोट यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें उम्‍मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन का रजिस्‍ट्रेशन 09 मई 2017 से 06 जून 2017 और 09 जून 2017 तक यूपीपीएससी, www.uppsc.up.nic.in की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

नोटिस के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV