युवा बेरोजगारों का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा, जौनपुर में अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के जौनपुर जनपद के सुजानगंज में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाली। अखिलेश यादव की इस यात्रा में सर्मथकों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ और ये जनसमर्थन बता रहा है कि बदलाव होगा। मैं धन्यवाद करता हूं जनता कि उन्होंने हमें ऐसा जनसमर्थन दिया है। उत्तर प्रदेश में इसी तरह से समाजवादी विजय रथ चलेगा । अखिलेश यादव ने कहा, युवा बेरोजगारों का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा।

युवाओं को भरोसा दिलाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जरूरत पड़ी तो सेना और पुलिस की विशेष भर्तियां कराई जाएंगी। शिक्षित बेरोजगारों को नौकरियां दी जाएंगी। सबके मान-सम्मान का ख्याल रखा जाएगा। धर्मापुर में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि नौजवानों में हौसले वाला दम है। लेकिन, भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी। चुनाव के समय अपने किए गए वायदे से मुकर गई। युवा आज बेरोजगार हैं। टीईटी सहित अन्य परीक्षाओं के पहले ही प्रश्नपत्र आउट हो जा रहे हैं। यह किसी और की नहीं, सरकार की कमी है। मुख्यमंत्री सिर्फ सपा सरकार के कार्यों का फीता काट रहे हैं।

LIVE TV