युवती को चाकू दिखा 17 बार में 2 लाख से अधिक किए ट्रांसफर, शिकायत हुई दर्ज

ऑनलाइन व्यवसाय करने वाली कंपनी में कार्यरत युवती को दिवाली की पूर्व संध्या पर 7 बदमाशों ने सुनसान सर्विस रोड पर चाकू दिखा लैपटॉप और मोबाईल छीन लिया। युवती के कहने पर लैपटॉप औऱ मोबाइल तो वापस दिए गए लेकिन उसके बैंक खातों का पासवर्ड लेकर 2 लाख 37 हजार रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए।

17 बार ट्रांजेक्शन के बाद अलग-अलग खातों में रुपया भेजा गया। युवती की शिकायत पर सुंशांतलोक पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिल्ली के शाहदरा निवासी नितिश राणा ने बताया कि वह ऑनलाइन व्यवसाय करने वाली कंपनी में कार्यरत हैं।

नितिश राणा पहले दिल्ली में बैठती थी लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद वह गुरुग्राम के सेक्टर 44 में बैठती हैं। छोटी दिवाली को घर जाने के लिए वह ऑफिस से पैदल ही सर्विस रोड होते हुए हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन जा रही थीं। इसी बीच 6-7 बदमाशों ने चाकू दिखाकर उनका लैपटॉप औऱ मोबाईल छीन लिया। इसके बाद पासवर्ड लेकर खातों में पैसा ट्रांसफर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीआईए सेक्टर 10 को सौंपी है। युवती ने बताया कि उसकी 22 नवंबर को शादी है और कार खरीदने का पैसा उसके बैंक खाते में था। युवती की ओर से एक शिकायत आईसीसीआई बैंक में भी दर्ज करवाई गई है।

LIVE TV