मोहन भागवत करें विरोध तो मोदी सरकार साबित कर देगी आंतकी: राहुल गांधी

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानूनों (Agricultural laws) को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन (Kisan Protest) जारी है। किसानों को न्याय न मिलने के कारण विपक्ष ने किसानों के समर्थन में मैदान पकड़ लिया है। इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार को कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) को 2 करोड़ हस्ताक्षरों के साथ ज्ञापन सौंपा गया। इसमें पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता जैसे गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) और अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) भी शामिल रहे। मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल ने इन कानूनों के खिलाफ रहते हुए कहा कि इस से किसानों का ही नुकसान होगा। अब देश में लोकतंत्र अब सिर्फ खयालों में रह गया है।

जानकारी के मुताबिक पहले कांग्रेस के नेताओं द्वारा विजय चैक से मार्च निकाला गया। वहीं इसके बाद उन्हें राष्ट्रपति भवन जाना था लेकिन इजाजत न होने के कारण वे नहीं जा सके। इसी के साथ प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया जिस पर राहुल से एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि इस देश में लोकतंत्र नहीं बचा है, अब यह सिर्फ खयालों में ही है इसल में नहीं।

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी सिर्फ पूंजीपतियों के लिए पैसे बना रहे हैं। जो भी उनके खिलाफ खड़ा होने की कोशिश करेगा, उसे आतंकी कहा जाएगा- चाहे किसान हो, मजदूर हो या मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ही क्यों ना हों। नए कृषि कानून को बिना किसी से पूछे ही लागू करना राहुल के मुताबिक गलत है। राहुल ने आगे कहा कि, “मैं एडवांस में चीज बोल देता हूं, मैंने कोरोना के बारे में बोला था कि नुकसान होने जा रहा है। उस समय किसी ने बात नहीं सुनी। आज मैं फिर से बोल रहा हूं किसान, मज़दूर के सामने कोई भी शक्ति खड़ी नहीं हो सकती।”

LIVE TV