मोदी सरकार के घेराव के लिए कांग्रेस ने किया इन 5 नेताओं का चयन, जानिए क्या होगा इनका काम

नई दिल्ली. कांग्रेस ने केंद्र सरकार की तरफ से जारी अध्यादेशों पर मंथन के लिए एक समिति का गठन किया है, जिसमें गांधी परिवार के पांच करीबी नेताओं को शामिल किया गया है। जिनमें पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, डॉ अमर सिंह और गौरव गोगोई का नाम शामिल है।
मगर इस समिति में गुलाम नबाी आज़ाद और आनंद शर्मा को जगह नहीं दी गई है।

आपको बता दें, हाल ही में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में गुलाम नबी आज़ाद द्वारा लिखी हुई चिट्ठी को लेकर हंगामा भी हुआ था। खबरों के मुताबिक, इस समिति के संयोजन की ज़िम्मेदारी जयराम रमेश को सौंपी गई है। इस पार्टी की अहम ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार की ओर से जारी किेए गए प्रमुख अध्यादेशों को लेकर चर्चा और पार्टी का रूख तय करना होगी।

LIVE TV