मोदी सरकार के इस कदम का अखिलेश ने किया समर्थन, बोले- महिलाओं के लिए अच्छी खबर

मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने महिलाओं को लेकर बड़ा कदम उठाया है। जिसमें लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल कर दी गई है। हालांकि इसपर कानून बनना अभी बाकी है। बता दें कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को लोकसभा में “बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक, 2021” पेश किया, जो सभी धर्मों में महिलाओं के लिए विवाह की आयु 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रावधान का प्रस्ताव करता है।

मंत्री ने कहा कि विधेयक भारतीय ईसाई विवाह अधिनियम 1872, पारसी विवाह और तलाक अधिनियम 1936, मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) आवेदन अधिनियम 1937, विशेष विवाह अधिनियम 1954, हिंदू विवाह अधिनियम 1955, विदेशी विवाह अधिनियम 1969 में विवाह के पक्षकारों की आयु के संबंध में दिए गए प्रावधानों में संशोधन करेगा।

वहीं, मोदी सरकार के इस कदम का कई विपक्षी दल विरोध कर रहें तो वहीं दूसरी तरफ कई विपक्षी दल इसके समर्थन में भी आगे आए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है।

न्यूज18 से बातचीत में बाल विवाह कानून संशोधन विधेयक से जुड़े एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि यह महिलाओं के लिए अच्छी बात है। बहुत संगठन चाहते थे। मगर उन्होंने सरकार पर सवाल भी उठाया कि आखिर रोजगार का अवसर कब मिलेगा, अगर यह मिलता है तो शायद यह बड़ा काम होगा।

LIVE TV