मोदी के सबसे भरोसेमंद आदमी का निधन, मानते थे अपना भाई

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) जगदीश ठक्कर का यहां सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 72 साल के थे। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें सितंबर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था और सोमवार सुबह करीब पांच बजे उनका निधन हो गया।

उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स पहुंचे और कुछ वक्त ठक्कर के परिवार के साथ रहे।

उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा कि जगदीश अपनी सादगी और सहृदयतापूर्ण स्वभाव के लिए जाने जाते थे।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री कार्यालय में पीआरओ जगदीश ठक्कर के निधन पर बेहद दुखी हूं। जगदीश भाई एक दिग्गज पत्रकार थे और मुझे गुजरात व दिल्ली में कई वर्षो तक उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। वह अपनी सादगी और सहृदयतापूर्ण स्वभाव के लिए जाने जाते थे।

अमेरिका की इस पॉलिसी को लागू कर बिहार बनेगा बीमारी मुक्त प्रदेश

मोदी ने कहा, “कई पत्रकार कई वर्षो से जगदीश भाई के साथ लगातार बातचीत करते थे। उन्होंने पहले भी गुजरात में कई मुख्यमंत्रियों को अपनी सेवाएं दी थीं। हमने एक अच्छे इंसान को खो दिया, जिन्हें अपने काम से प्यार था और वह उसे बेहद लगन से करते थे। उनके परिवार व शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं।”

LIVE TV