सबसे बड़ा मोदी भक्त… जिसने बेटियों को दिया ऐसा तोहफा कि 56 से 86 इंच का हो गया पीएम का सीना

मोदी के नक्शेकदमसूरत। देश में एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कैम्पेन के जारिए महिलाओं की उन्नति और उज्जवल भविष्य के लिए कार्यरत हैं, वहीं देश में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उनके इस काम में कदम बढ़ाकर साथ चलने को तैयार हैं। इसका सीधा उदाहरण गुजरात में देखने को मिला। यहां के एक कारोबारी पीएम मोदी के नक्शेकदम पर चल समाज की बेटियों को 200 करोड़ रुपए के बॉन्ड दे रहा है।

मोदी के नक्शेकदम चलने की कोशिश में कारोबारी

गुजरात का एक कारोबारी पाटीदार समाज की करीब 10 हजार बेटियों के लिए 200 करोड़ रुपए के बॉन्ड दे रहा है। “बादशाह सुकन्या बॉन्ड” गुजरात के पाटीदार समाज की 2015-16 में जन्म लेने वाली बेटियों को और परिवार की दूसरी बेटी को दिया जा रहा है। इनमें से 5969 बॉन्ड अब तक बांटे जा चुके हैं।

बताया जा रहा है कि इस कारोबारी ने मोदी के कैम्पेन से इंस्पायर होकर ये फैसला किया था। मंगलवार को सूरत में हुए समस्त पाटीदार समाज प्रोग्राम में कारोबारी लवजी डी। डाल्या उर्फ बादशाह ने यह एलान किया। इस मौके पर साध्वी ऋतंभरा भी मौजूद रहीं।

उन्होंने बताया कि नरेन्द्र मोदी के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कैम्पेन से वो ऐसा करने के लिए इंस्पायर हुए।

ये बॉन्ड दूसरी बार बांटे जा रहे हैं। इनमें से 5000 लड़कियों को पिछले साल सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में हुए समारोहों में ये बॉन्ड दिए गए थे।

बुधवार को हुए प्रोग्राम में भी 969 लड़कियों को ये बॉन्ड दिए गए। अब 8 मई को अहमदाबाद में और 14 मई को राजकोट जिले के आटकोट में होने वाले प्रोग्राम में बाकी बचे 4031 बॉन्ड बांटे जाएंगे।

दिए जाने वाले इन बॉन्ड के तहत लड़की की उम्र 20 साल होने के बाद उन्हें दो लाख तेरह हजार रुपए मिलेंगे।

कारोबारी लवली का कहना है कि समाज में बेटी के जन्म से पहले जांच और फिर अबॉर्शन करा देने का चलन है।

इसलिए उन्होंने लोगों को इस मामले में जागरूक करने के लिए यह अहम फैसला किया, ताकि लोग बेटी के जन्म को बोझ न समझें।

LIVE TV