मोदी का कांग्रेस पर वार कहां कांग्रेस हटाओ गरीबी खुद हट जाएगी
लोकसभा चुनाव 2019 का रण अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. चुनाव तारीख के ऐलान के 18 दिन बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने आज मेरठ, रुद्रपुर में जनसभाओं को संबोधित किया. यहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और साथ ही अपनी सरकार की योजनाओं को भी बताया. पीएम ने अपने भाषणों में सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक और अंतरिक्ष में हासिल की गई उपलब्धि को भी जमकर भुनाया.
आज से चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मेरठ, रुद्रपुर में रैली को किया संबोधित
विपक्ष पर मोदी ने जमकर किया वार
आज रायबरेली में रहेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
आज कांग्रेस में शामिल होंगे ‘बिहारी बाबू’ शत्रुघ्न सिन्हा
कांग्रेस हटाओ, गरीबी खुद हट जाएगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस चाहती तो करतारपुर साहिब आज भारत में होता. कांग्रेस ने जो देश के साथ किया, वही गरीबों-किसानों के साथ किया. कांग्रेस सिर्फ नारे देती है और भूल जाती है, 4 पीढ़ी पहले जो वादा किया था वही वादा इस चुनाव में भी दोहरा रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी. कांग्रेस की वजह से ही गरीबी है, मोदी जो करता है मिशन के साथ करता है.
मोदी ने साफ कर दिया है कि वो बालाकोट को चुनाव में भुनाएंगे. उन्होंने इससे रोकने वालों को कांग्रेस का राग दरबारी करार दिया है. उत्तराखंड जिसे वीर सैनिकों की भूमि कहा जाता है मोदी सेना और उसके शौर्य को चुनावी मुद्दा बनाने में जुटे हैं. जनता की प्रतिक्रिया बता रही है कि वो अपने मिशन में सफल हैं.
मौत के बाद महिला ने कब्र में दिया जन्म, कब्र से 10 दिन बाद आयी बच्चे की आवाज
मोदी को अखिलेश का जवाब, चुनाव आया तो नया सराब दिखा रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मेरठ रैली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने यहां समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन की तुलना सराब से की. जिसपर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि इन्हें सराब और शराब का अंतर भी नहीं पता है.
मोदी का वार- हम डरने वाले नहीं
प्रधानमंत्री मोदी बोले कि विरोधी चाहते हैं मैं बालाकोट पर चुप रहूं, लेकिन क्या मैं आतंकियों से डर जाऊं. आपका ये चौकीदार डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं बल्कि डटने वाले हैं. PM ने कहा कि जब पहले आतंकी हमले हुए तो सरकार चुप रही और कोई एक्शन नहीं लिया, सेनाध्यक्ष पर केस कर तख्तापलट का आरोप लगाया. PM ने कहा कि अटल जी ने राफेल खरीदने की शुरुआत की थी लेकिन कांग्रेस 10 साल तक फाइल पर इसलिए बैठी रही क्योंकि मलाई नहीं मिल रही थी.