कालेधन पर पीएम मोदी का एक और धमाका, छिन गई बैंक में पैसा जमा कर इतराने वालों की खुशी

मोदी का एक और धमाकानई दिल्ली। नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और धमाका सामने आया है। मोदी ने कालाधन रखने वालों के खिलाफ एक नया दांव चला है। अब आयकर विभाग को तमाम बैंकों के एकाउंट खंगालने का आदेश दिया गया है। आयकर विभाग सभी बैंकों से नोटबंदी से पहले 1 अप्रैल से 9 नवंबर के दौरान खातों में हुए सभी ट्रांजेक्शन्स और कैश डिपाजिट की रिपोर्ट मांगने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही बैंकों को भी आदेश दिया गया है कि वे पैन नंबर या फॉर्म 60 जमा न करने वाले ग्राहकों से 28 फरवरी से पहले ही इन दस्तावेजों को जमा करवा ले। आदेश के अनुसार तमाम बैंकों, को-ऑपरेटिव बैंकों और पोस्ट ऑफिसों को निर्देश दिया गया है कि 1 अप्रैल से 9 नवंबर 2016 के दौरान जमा हुए कैश की रिपोर्ट जल्द ही साझा करे।

मोदी का एक और धमाका

पीएम मोदी ने बीती 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। इनकम टैक्स ऐक्ट के नियम 114B के अंतर्गत बैंकों के अधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि वे अपने यहां के खाताधारकों से पैन नंबर या फॉर्म 60 जमा अनिवार्य रुप से जमा कराएं। पीएम के आदेश के मुताबिक जिन लोगों ने खाता खुलवाने के दौरान पैन नंबर या फॉर्म 60 जमा कराने में लापरवाही बरती है वे 28 फरवरी तक इसे जमा करा सकते हैं। आप को बता दें कि फॉर्म 60 एक घोषणा पत्र होता है। जिसे पैन नंबर न होने की स्थिति में भरा जाता है।

बता दें कि इससे पहले भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐसी कार्यवाही कर चुका है पूर्व में उसने बैंकों से 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 के दौरान सभी बचत खातों में 2.5 लाख से अधिक और चालू खातों में 12.5 लाख से अधिक जमा की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा था। वहीं एक ही दिन में 50,000 रुपये से अधिक जमा कराने वालों की जानकारी भी मांगी गयी थी। नोटबंदी के ऐलान के बाद से अब तक करीब 15 लाख करो़ड़ रुपये के पुराने नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस लौटे हैं। जिसकी जांच आईटी डिपार्टमेंट ने शुरु कर दी है।

LIVE TV