मॉनसून सत्र से पहले विधानसभा के 20 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। यूपी में कोरोना को कहर रोजाना बढ़ता जा रहा है हर दिन कोरोना मरीजों के आंकड़े में उछाल देखने को मिल रही है वहीं इन सब के बीच से यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है। इस वजह से करीब 600 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। जिसके बाद 20 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सत्र शुरू होने से विधानसभा के कर्मचारियों के साथ ही विधायकों के भी कोरोना टेस्ट कराने को गया है। विधायकों को इसके लिए एंटीजन टेस्ट से गुजरना होगा।


वहीं सचिवालय के सभी 125 कर्मचारियों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों की कोरोना जांच के लिए तैयारी पहले ही की जा चुकी है इस बीच, सत्र के लिए बैठने की व्यवस्था कोरोना प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी बरकरार रखने को ध्यान में रखते हुए की गई है। यह भी तय किया गया है कि पहली बार विधायक बने नेताओं को पहली मंजिल की सीटों पर बैठने के लिए कहा जाएगा, जबकि ग्राउंड फ्लोर को वरिष्ठों के लिए आरक्षित रखा जाएगा।


बता दें कि राज्य में कोरोना के कारण इस महीने दो मंत्रियों चेतन चौहान और कमल रानी वरुण का निधन हो चुका है.विधानसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सभी विधायकों की जांच कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

LIVE TV