मॉडल ने बीच सड़क पर किया डांस तो गृहमंत्री ने लिया संज्ञान, डीएसपी से पहुंचकर मांगी माफी

मध्य प्रदेश के इंदौर में चौराहे पर डांस करने वाली मॉडल श्रेया कालरा को अपनी गलती का एहसास हो गया है। उन्होंने पहुंचकर डीएसपी से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि गलती हुई है और इस तरह की गलती फिर कभी भी दोहराई नहीं जाएगी। उनका इरादा इस तरह नियम तोड़ने का बिल्कुल भी नहीं था। इसी के साथ अब वह ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर लोगों को जागरुक करने का काम करेंगी।

डीएसपी ने बताया कि श्रेया कालरा अपने परिवार के साथ वहां आई थीं। उन्होंने गलती स्वीकार की और माफी मांगी। डीएसपी ने कहा कि अब माफी मांगने के बाद क्या किया जा सकता है इस पर चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कि बुधवार को इंदौर की मॉडल ने बीच चौराहे पर डांस कर बवाल मचा दिया था। उनकी इस हरकत के बाद कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुक गया था। यही नहीं श्रेया कालरा ने कार की छत पर चढ़कर भी डांस किया था। जिसके बाद इस घटना का मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान लिया। इसके बाद मॉडल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मॉडल श्रेया कालरा के खिलाफ धारा 290 के तहत केस दर्ज किया गया था। उन पर सार्वजनिक आवाजाही में बाधा डालने को लेकर धारा लगाई थी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मॉडल का भाव जो भी था लेकिन तरीका बहुत ही गलत था।

LIVE TV