ये डिफरेंट डिज़ाइन आपकी मेहंदी को देगें नया लुक

मेहंदी की डिफरेंट डिज़ाइननई दिल्ली : धर्म चाहे कोई भी हो लेकिन मेहंदी लगाने का रिवाज सभी में होता है. हिन्दू धर्म में ऐसा माना जाता है कि सोलह श्रृंगारों में से मेहंदी एक है. जिसकी बहुत अहमियत होती है. माना जाता हैं कि मेहंदी का गहरा रंग वर तथा वधु के बीच अटटू प्रेम का प्रतीक होता है. जितना गहरा रंग मेहंदी का होगा उनका सम्बन्ध उतना मजबूत होगा. मेहंदी लगाने की परम्परा बहुत पुरानी है. लेकिन आज के समय में यह फैशन का ट्रेंड बन चुका है. लड़कियां हो या औरतें बिना किसी मौके के भी शौक़ के तौर पर मेहंदी लगवाती हैं. इस ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए मेहंदी आर्टिस्ट ने अलग अलग मौके के लिए मेहंदी की डिफरेंट डिज़ाइन तैयार  है. आज हम आपको बताएगें कि किस मौके पर किस तरह की डिज़ाइन लगवानी चाहिए और साथ ही ये भी बताएंगे कि मेहंदी लगाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

ब्राइडल मेहंदी डिज़ाइन

मेहंदी की डिफरेंट डिज़ाइन

शादी हमारी लाइफ का सबसे स्पेशल दिन होता है उस दिन दुल्हन सबसे अलग और सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती है. इसी लिए ब्राइडल का पूरा लुक औरों से अलग होता है. यहां तक कि दुल्हन की मेहंदी भी सबसे अलग होती है. दुल्हन की मेहंदी में वर वधु की तस्वीर बनाई जाती है और साथ ही डिज़ाइन में बारात और सहनाई शुभ के तौर पर बनाया जाता है.

इंडो अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन

मेहंदी की डिफरेंट डिज़ाइन

 

फूलों की कलाकारी मेहंदी को नया लुक देती है. ये शादियों तथा अन्य ख़ास उत्सवों में लगाए जाने के लिए काफी बेहतरीन मेहंदी होती है. इसे लगाना भी आसन है इंडो अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन कुवारी लड़कियां पसंद करती हैं.

मुग़लई मेहंदी डिज़ाइन

मेहंदी की डिफरेंट डिज़ाइन

यहाँ ये डिज़ाइन काफी साफ़ सुथरे और बारीकी से भरे हुए हैं। इनका एक अलग ही अंदाज़ है मुगलई सबसे पुरानी और सबसे पारम्परिक डिज़ाइनों में से एक है.  इनमें फूलों तथा ज्यामिति से जुड़ी हुई डिज़ाइनों का प्रयोग है जिसे हाथों पर काफी खाली जगह छोड़कर उकेरा गया है.

मेहंदी लगवाने से पहले ध्यान रखें ये बातें-

बाजार में आपको कई मेहंदी लगाने वाले कलाकार मिल जाएंगे. लेकिन आपको अपनी मेहंदी को बेहतरीन बनाने के लिए  मेहंदी आर्टिस्ट से पुछना होगा कि मेहंदी में कैमिकल का इस्तेमाल तो नहीं किया हैं. क्योंकि मेहंदी डार्क करने के लिए वो इसमें कैमिकल दाल देते हैं जिससे एलर्जी होने का खतरा होता हैं

डिजाइन का चयन करना काफी महत्वपूर्ण है। फिर चाहे वह आपकी शादी हो या आपके दोस्त की आपको मेहंदी के डिजाइन का खास ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि आपकी मेहंदी का असली लुक मेहंदी डिजाइन से आता है.

LIVE TV