मेरठ: कान्हा को ब्यूटी पार्लर ले जा रहे श्रद्धालु, जानकर आप भी कहेगे वाह…

शहर में बुढ़ाना गेट, सदर बाजार, सराफा बाजार, सेंट्रल मार्केट समेत अन्य बाजारों में कान्हा को सजाने के लिए ब्यूटी पार्लर खुल गए हैं। यहां पर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।

शहर के साथ ही मवाना व आसपास के इलाकों में भी ब्यूटी पार्लर हैं। भगवान का श्रृंगार करने वाले ये ब्यूटी पार्लर भी उन्हीं के नाम पर संचालित हैं। जैसे गोपाल जी श्रृंगार केंद्र, कान्हा ब्यूटी पार्लर प्रमुख नाम रखे गए हैं।

फुल बॉडी, हॉफ बॉडी श्रृंगार पैकेज
आम ब्यूटी पार्लर और सैलून की तरह कान्हा के श्रृंगार केंद्रों में पैकेज लांच किए गए हैं। पैकेज में फुल बॉडी श्रृंगार, हॉफ बॉडी श्रृंगार, ज्वेलरी पैकेज, केश सज्जा हैं। भगवान के श्रृंगार केंद्रों में भगवान की मूर्तियों को चंदन व सिंदूर के लेप से नहलाकर उनको चमकदार बनाया जाता है।
 

पेंट व फेविकोल की सहायता से उनको चूड़ी, पायल, करधन, हार, माला, कुंडल, मांगटीका पहनाते हैं। चेहरे पर तिलक, टीका, बिंदिया सजाते हैं। हाथ पैर के नाखूनों में नेलपाॅलिश लगाकर, अंगूठी पहनाते हैं, पाजेब पहनाते हैं। अधरों पर लालिमा लगाते हैं। नेत्रों में अंजन सजाया जाता है।

छह माह चलता है श्रृंगार
प्रभु को स्नान से लेकर उन्हें संवारना, श्रृंगार करना सब करते हैं। छह महीने तक यह श्रृंगार खराब नहीं होता है। इस श्रृंगार से प्रभु की मूर्ति को नुकसान भी नहीं होता। – खुशबू, श्रृंगार सेवक

इस प्रकार हैं पैकेज
फुल बॉडी श्रृंगार- 500 रुपये
हॉफ बॉडी श्रृंगार -350 रुपये
ज्वेलरी पैकेज- 450 रुपये
नेल पॉलिश -100 रुपये

बॉडी शाइनिंग पैकेज- 350 रुपये
केश सज्जा पैकेज – 150 रुपये
मेनिक्योर, पेडिक्योर- 200 रुपये
सामान्य आई मेकअप पैकेज- 300 रुपये
चंद्राकार आई मेकअप- 350 रुपये
संपूर्ण काला श्रृंगार 1000 रुपये

LIVE TV