अब सिर्फ 51 रुपये में मिलेगा एक जीबी 4जी डाटा

मेगा सेवर पैकनेटर्वक प्रोवाइडिंग कंपनी एयरटेल अब अपने ग्राहकों के लिए एक बम्पर ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी ने प्रीपेड यूजर के लिए एक डाटा पैक का ऐलान किया। मेगा सेवर पैक के तहत पेश किए जाने वाले इस पैक में यूजर को सिर्फ 51 रूपए में 1जीबी 4जी डाटा पाने का मौका मिलेगा। कंपनी ने इस पैक को दो प्लान के साथ उपलब्ध कराया है। इसमें लगातार डाटा रिचार्ज कराने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।

मेगा सेवर पैक

1498 रुपये से शुरू होने वाले इस पैक में पहले 28 दिनों के लिए 1 जीबी 4जी/3जी डाटा मिलेगा। इसके बाद इस डेटा के खत्म होने पर ग्राहक अगले 12 महीने तक 51 रुपये में 1 जीबी  4जी/3जी डाटा का फायदा उठा सकते हैं।

खास बात यह है कि इस अवधि के दौरान रीचार्ज कराने की कोई लिमिट नहीं है और ग्राहक कितनी भी बार इसी कीमत में 1 जीबी 4जी/3जी डाटा रीचार्ज करा सकते हैं।

इसी तरह 748 रुपये के साथ रीचार्ज करने पर पहली बार 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी 4जी/3जी डाटा मिलता है।

इसके बाद छह महीने तक सिर्फ 99 रुपये में 1 जीबी 4जी/3जी डाटा का फायदा लिया जा सकता है। इस ऑफर के तहत भी 6 महीने तक असीमित संख्या में डाटा रीचार्ज किया जा सकता है।

फिलहाल एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए आमतौर पर 259 रुपये में 1 जीबी 4जी/3जी डाटा रीचार्ज उपलब्ध है।

उदाहरण के लिए अगर आप 12 महीने तक 1 जीबी 4जी/3जी डाटा रीचार्ज कराते हैं तो इसकी कीमत 3108 रुपये होती है लेकिन मेगासेवर पैक के तहत 12 महीने तक 1 जीबी 4जी/3जी डाटा रीचार्ज की कीमत 1498+ (11 X 51) यानी 2059 रुपये होगी। इसका मतलब है कि ग्राहकों को सीधे-सीधे करीब 1049 रुपये का फायदा होगा।

इस नए ‘मेगा सेवर पैक’ के बाद निश्चित तौर पर ग्राहकों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

एयरटेल के मुताबिक, फिलहाल प्रीपेड ग्राहकों के लिए इन दरों को दिल्ली में लागू कर दिया गया है। और 31 अगस्त तक पूरे सर्कल में यह पैक लॉन्च हो जाएगा।

LIVE TV