CM हरीश रावत ने कहा, हम चटाएंगे मोदी को धूल

मुख्‍यमंत्री रावतदेहरादून: उत्तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को निशाने पर लिया है। मुख्‍यमंत्री रावत ने मंगलवार को कहा कि कभी-कभी चींटी भी हाथी को धूल चटा देती है।

मुख्‍यमंत्री रावत के बोल

रावत ने मंगलवार को यह बातें कहीं। इससे पहले स्टिंग केस में सीबीआई ने हरीश रावत से पांच घंटे तक पूछताछ की थी। रावत ने पूछताछ के बाद भाजपा पर हमला किया।

मुख्‍यमंत्री रावत ने कहा, ‘हम यहां मोदी जी या अमित शाह के खिलाफ लड़ने के लिए नहीं हैं। उन्हें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि चींटी भी हाथी को परेशान कर सकती है।’

साथ ही रावत ने इस बात पर भी जोर दिया कि वह केंद्र के साथ टकराव नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केंद्र के साथ ‘सहयोग का माहौल’ चाहती है और वह प्रधानमंत्री के प्राधिकार को चुनौती देना नहीं चाहते हैं।’

रावत ने कहा, ‘हमने सीबीआई जांच का सम्मान करने का फैसला किया। उत्तराखंड में मुंह की खाने के बाद बाद केंद्र अब किसी भी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने से पहले दो बार सोचेगा।’

रावत ने कहा कि वह सात जून को एक बार फिर सीबीआई के समक्ष उपस्थित होंगे और एजेंसी के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे।

मंगलवार को हुई पूछताछ के बाद मुख्‍यमंत्री रावत ने कहा था मुझे अपनी ईमानदारी का सबूत देने की जरूरत नहीं है। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।

 

LIVE TV