मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद को कहा धन्यवाद, तो सोनू ने दिया यह रिएक्शन

नई दिल्ली. कोरोना काल में गरीबों और ज़रूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार्टर्ड विमान के ज़रिए लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को वापस उनके घर भेजने के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद पहाड़ी राज्य में आने के लिए आमंत्रित भी किया है। खबरों के मुताबिक, उन्होंने सोनू सूद से फोन पर बात की।

इस बात का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के एक पोस्ट में कहा, “मैं @sonusood जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होंने अपने स्वयं के प्रयासों से मुंबई और आसपास के इलाक़ों में उत्तराखंड के शेष बचे प्रवासियों-जो किसी कारणवश पहले वापिस नहीं आ पाए थे-को उनके घर भेजने का प्रबंध किया। आपके इस सहयोग के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे।।”


जिसके बाद सोनू ने भी ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री से मिली सराहना के बाद उन्हें और मज़बूती मिली है। सोनू ने ट्वीट किया, “आदरणीय @tsrawatbjp जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शनार्थ, उत्तराखंड आऊँगा और आपसे मिलूँगा।
जय बाबा केदार। भगवान बद्रीविशाल की जय। ।”

LIVE TV