मुंबाई में दोबारा लगेगा लॉकडाउन? बढ़ते कोरोना मरीजों को देख मेयर ने जताई चिंता

मुंबाई में एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ती हुई नजर आ रही है। बता दें कि बढ़ते कोरोना मरीजों को ध्यान में रखते हुए मुंबाई में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इस बड़े सवाल को लेकर वहीं की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा की यह पूरी तरह से जनता पर ही निर्भर करता है। उन्होंने अशंका जताते हुए कहा कि यदि लोग इसे लेकर सतर्कता नहीं बरतेंगे और इसी तरह दिन पर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों के दर्ज होने पर ऐसी नौबत आना लाज़मी है।

मुंबाई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने अपने एक बयान में कहा कि, “यह चिंता की बात है कि ट्रेनों में सफर करने वाले ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, वरना हमें दूसरे लॉकडाउन की ओर बढ़ना होगा। एक बार फिर से लॉकडाउन लगेगा या नहीं, यह जनता के ही हाथ में है।”

जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने जनवरी में ही कोरोना से निपटने के लिए लागू बंदिशों को 28 फरवरी तक के लिए लागू करने का आदेश दिया था। वहीं शहर की धड़कन यानी लोकल मेट्रो को भी बीते 1 फरवरी से चलाया जा रहा है। लेकिन इस सभी के बीच बढ़ते कोरोना मामलों ने एक बार फिर सभी को हैरत में डाल दिया है। बता दें कि यह तब हो रहा है जब पूरे देश में कोरोना महामारी ने अपना कहर कम कर दिया है। ऐसे में एक बार मुंबाई में कोरोना अपने पैर पसारने में लगा हुआ है।

LIVE TV