मुंबई टी-20 : श्रीलंका को सीरीज में क्लीन स्वीप करने के लिए टीम इंडिया को चाहिए 135 रन

श्रीलंका कोमुंबई। भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में श्रीलंका को निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर ही सीमित कर दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही ठहराया।

विश्व कप के लिए धोनी ने पक्की की टीम इंडिया में अपनी एंट्री, जानिए ऐसा क्या हुआ खास

मेहमान टीम की तरफ से असेला गुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। सदिरा समाराविक्रमा (21) ने उनका साथ दिया, लेकिन यह जोड़ी सिर्फ 38 रन ही जोड़ सकी। अंत में दासुन शनाका ने नाबाद रहते हुए 20 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में शार्दूल की वापसी

भारत की तरफ से जयदेव उनादकट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

टीमें : 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुशल परेरा, दानुशका गुणाथिलका, सदीरा समाराविक्रम, असेला गुणारत्ने, दासुन शनाका, दुशमंथा चामिरा, अकिला धनंजय और नुवान प्रदीप।

LIVE TV