मिली मंजूरी, अब कोविसेल्फ से घर बैठे करे कोरोना जांच

देश में लगातार कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने इसके बीच बुधवार को घर में ही कोविड जांच के लिए कोविसेल्फ किट को मंजूरी दे दी है। इस जांच किट के जरिए अब लोग घर बैठे ही कोरोना संक्रमण की जांच कर पाएंगे।

जानकारी के अनुसार कोविसेल्फ नाम की टेस्ट किट एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट है। फिलहाल अब घर पर ही कोरोना टेस्टिंग किट को मंजूरी मिल गयी है तो आईसीएमआऱ ने कोविसेल्फ को लेकर एडवाईजरी भी जारी की है। इस किट को लेकर तमाम दिशानिर्देश जारी किए गये हैं।

आईसीएमआर के अनुसार कोविसेल्फ किट के बाद अब लोग महज 250 रुपए के खर्च पर ही घर पर कोविड टेस्ट कर सकते हैं। जारी दिशा निर्देशों के अनुसार घर पर कोरोना जांच किट कोविसेल्फ किट का इस्तेमान उन्हें लोगों को करना है जिनमें कोविड-19 के लक्षण हैं। या फिर वे किसी लैब द्वारा कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। इस जांच किट को बिना सोचे समझे बार-बार इस्तेमाल नहीं करना है। आईसीएमआर ने कहा कि घर पर जांच के लिए जो किट दी जा रही है उसके दिशानिर्देशों को भी ध्यान से जरूर पढ़ें।

LIVE TV