मिर्जामुराद के रूपापुर के पास हाइवे पर खड़े ट्रक से भिड़ी बस, चालक की हुई मौत, घायलों को कराया गया ट्रामा सेंटर में भर्ती

मिर्जामुराद के रूपापुर के पास हाइवे पर खड़े ट्रक में एक बस शुक्रवार की देर रात भिड़ गई। सुबह की घटना होने की वजह से माना जा रहा है कि चालक को झपकी आ गई होगी जिससे बस खड़े ट्रक में जा भिड़ी। अचानक ट्रक में बस टकराने के बाद बस का आगे का हिस्‍सा पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया। वहीं हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर गांव के सामने शुक्रवार की देर रात हाइवे पर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में बस जा भिड़ी। दुर्घटना में बस परिचालक प्रकाश (38 वर्ष) की मौत हो गई। हादसे में बस चालक सीताराम (42 वर्ष) व मैनेजर संजय सिंह (48 वर्ष) घायल हो गए। घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत भाग निकला।

बिहार से प्राइवेट बस (बीआर 21.ई.1466) यात्रियों को लेकर कानपुर गई थी। बस कानपुर से वापस बिहार जा रही कि मिर्जामुराद के रूपापुर के पास हाइवे पर खड़े ट्रक के पिछले में बस जा भिड़ी। बस का अगला बांया हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस चला रहा बिहार के नेवादा निवासी सीताराम व बस के केबिन में आगे बैठे मैनेजर संजय सिंह समेत बिहार के जमुई निवासी बस परिचालक प्रकाश घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलो को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर रूप से घायल परिचालक प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को आशंका है कि बस चालक को नींद आने से हादसा हुआ।

LIVE TV