टेनिस : नडाल के साथ 23वां फाइनल खेलेंगे फेडरर

मियामी ओपननई दिल्ली  टेनिस के दो दिग्गज स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर एक दूसरे के खिलाफ 23वें फाइनल में भिड़ने को तैयार हैं। यह दोनो दिग्गज मियामी ओपन के फाइनल में आमने-सामने होंगे।

फेडरर ने आस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस और नडाल ने फ्रांस के फाबियो फोगिनिनि को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई।

फेडरर ने किर्जियोस को सेमीफाइनल मुकाबले में 7-6 (11-9) 6-7 (9-11) 7-6 (7-5) से मात दी।

नडाल ने सेमीफाइनल में इटली के फोगनिनि को 6-1 7-5 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फोगनिनि इस टूर्नामेंट के पिछले 10 साल के इतिहास में पहले ऐसे गैरवरीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतिम चार में जगह बनाई हो।

इस फाइनल में भिड़ने वाले यह दोनों खिलाड़ी आस्ट्रेलियन ओपन-2017 के फाइनल में आमने-सामने हुए थे, जहां फेडरर ने स्पेनिश खिलाड़ी को मात देते हुए अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।

फेडरर और किर्जियोस के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी। फेडरर को यह मुकाबला जीतने में कुल तीन घंटे का समय लगा।

किर्जियोस ने सातवें गेम में फेडरर पर सर्विस तोड़ते हुए दबाव बनाया। इसी गेम में किर्जियोस ने दो गलती की जिसका फायदा फेडरर को हुआ। फेडरर ने 5-5 से बराबरी कर ली।

टाई ब्रेक 72 मिनट तक चला जिसमें फेडरर ने नियंत्रित खेल खेला जबिक किर्जियोस ने नियंत्रण खो बैठे। फेडरर ने पहला सेट 11-9 से अपने नाम किया।

अगले सेट का भी फैसला टाई ब्रेकर से निकला जिसे आस्टेलियाई खिलाड़ी ने जीता। तीसरे सेट को फेडरर ने अपने नाम किया था।

LIVE TV