यूपी में जंगलराज, अखिलेश दें इस्तीफा: मायावती

मायावतीनई दिल्‍ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएम अखिलेश यादव पर यूपी की कानून व्‍यवस्‍था को लेकर हमला बोला है। बुलंदशहर गैंगरेप मामले में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अखिलेश से प्रदेश नहीं संभल रहा है। लिहाजा वे तुरंत इस्तीफा दें।

मायावती ने कहा अखिलेश से नहीं संभाला जा रहा यूपी

उन्होंने कहा, “अगर यूपी नहीं संभाला जा रहा है तो बेहतर होगा कि सीएम के पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दें। ये मेरी सलाह है।” मायावती ने कहा कि बुलंदशहर की गैंगरेप घटना से साफ़ जाहिर है कि प्रदेश में कानून का राज नहीं, जंगलराज चल रहा है।

इससे पहले रविवार को मायावती ने कहा था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सफर के दौरान बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर, नोएडा के एक परिवार को लूटने व मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी वहशियाना घटनाओं से बद-से-बदतर होती जा रही यूपी की कानून-व्यवस्था की स्थिति का पता चलता है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से यह साबित होता है कि लोगों के जान-माल, इज्जत-आबरू की कोई कीमत इस सपा सरकार में नहीं रह गई है। लोगों के जान-माल की असुरक्षा के साथ-साथ खासकर महिलाओं का घर से बाहर निकलना काफी ज्यादा असुरक्षित हो गया है।

मायावती ने कहा कि अब बुलंदशहर की इस दर्दनाक व शर्मनाक घटना के बारे में सपा सरकार व इसके मुखिया जनता को यह बताएं कि वे पीड़ित मां-बेटी की अस्मत को कैसे लौटा सकते हैं? क्या इस प्रकार की घटनाओं को भी वे पैसे से तौलेंगे?

LIVE TV