मामला दिल का : 67 साल के बुजुर्ग और 19 साल की लड़की का प्रेम निकला सच्चा, हाईकोर्ट में हुआ यह खुलासा

प्यार अंधा होता है और इस बात को एक बार फिर एक प्रेमी जोड़े ने चरितार्थ कर दिया है। हालांकि इस मामले में प्रेमिका की उम्र 19 साल और प्रेमी की उम्र 67 साल है। हाईकोर्ट ने इसे लेकर शक जताया तो मामले में जांच हुई। इसके बाद पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया कि मामला दिल का है और इसमें कोई भी गड़बड़ नहीं है।

दरअसल हाईकोर्ट में पलवल के एक मुस्लिम प्रेमी जोड़े ने परिजनों से जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। हाईकोर्ट में दोनों ने बताया कि वह एक दूसरे से प्रेम करते हैं और साथ में रहना चाहते हैं। उन्हें परिजनों से खतरा है। हाईकोर्ट ने इस बेमेल जोड़े पर संदेह जताते हुए एसपी पलवल को एक टीम गठित कर जांच का आदेश दिया। इसी के साथ लड़की को सुरक्षा देते हुए मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर बयान दर्ज करवाने को कहा।

7 बच्चों को पिता है युवक और लड़की की हो चुकी है शादी

मामले को लेकर पलवल एसपी दीपक गहलावत ने हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपी। इसमें बताया गया कि लड़की पर किसी का कोई दबाव नहीं है। कुल मिलाकर यह मामला दिल का है। लड़की ने एसडीएम के सामने बताया कि उसने मां की सहमति से विवाह किया है। हालांकि जब जांच हुई तो पता यह भी चला कि पुरुष विवाहित है और उसके 7 बच्चे हैं। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। लड़की भी विवाहित है। बीते साल ही उसका विवाह राजस्थान में हुआ था और उसका पति जीवित है। लड़की ने कहा कि उसने तलाक लिए बगैर यह शादी है। उसका पति भी किसी और महिला से प्यार करता है। और उसे उसके विवाह से कोई भी आपत्ति नहीं है।

LIVE TV