महिला क्रिकेट विश्वकप : भारत को जीत के लिए चाहिए 229 रन, पहला विकेट गिरा

महिला क्रिकेट विश्वकपलंदन। महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड ने रविवार को भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 228 रन बनाए। वहीँ भारत की ओर से स्मृति मंधाना चार बॉल खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई।

मेजबान टीम की तरफ से नताली स्काइवर ने सर्वाधिक 51 और सारा टेलर ने 45 रनों का योगदान दिया। जेनी गन 25 रन और लॉरा मार्श 14 रनों पर नाबाद लौटीं।

भारत की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। , पूनम यादव दो विकेट लेने में सफल रहीं। अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ के हिस्से एक सफलता आई।

टीमें :

भारत : मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव।

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), कैथरीन ब्रंट, लॉरेन विनफील्ड, टैमनिस बेयुमोंट, साराह टेलर, नताली स्टाइवर, फ्रान विल्सन, जैनी गन, लॉरा मार्श, एनया श्रूब्सोले और एलेक्स हार्टले।

LIVE TV