गणतंत्र दिवस पर घाटी में पकड़ी गई महिला आत्मघाती हमलावर

श्रीनगर। 26 जनवरी के मौके पर सुरक्षाकर्मियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कश्मीर में दाखिल हुई एक आत्मघाती बम से लैस संदिग्ध लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई थी कि वह गणतंत्र दिवस पर घाटी में आत्मघाती हमला करने की फिराक में थी। महिला आत्मघाती हमलावर…

महिला आत्मघाती हमलावर

खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में अलर्ट जारी किया था कि यरवदा, पुणे की रहने वाली 18 वर्षीय युवती सादिया अनवर गणतंत्र दिवस पर कश्मीर या जम्मू में मानवबम धमाका कर सकती है।

साथ में जैश के दो आत्मघाती आतंकवादी भी किसी बड़े हमले के फ़िराक में थे।

राहुल ने फूंका अनोखा चुनावी बिगुल, म्यूजिकल नाईट से शुरू होगा प्रचार अभियान

वहीँ J&K पुलिस के एडीजी मुनीर अहमद खान ने पत्रकारों को पूरे मामले की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हमें पहले ही आतंकी हमले की इनपुट मिला था, जिसके बाद हमने सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ सूचना शेयर की। इस इनपुट पर काम करने के बाद कल रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

दलाई लामा के पूर्व चिकित्सक बने पद्म श्री सम्मान पाने वाले दूसरे तिब्बती

बता दें कि मानव बम मिलने के बाद सभी संवेदनशील इलाकों में क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) को तैनात कर दिया गया है। साथ ही जम्मू कश्मीर के सभी जिलों को आपस में जोड़ने वाली सड़कों पर गश्त भी बढ़ा दी गई है। श्रीनगर में आने-जाने के सभी रास्तों पर नाके बंदी कर दी गई है।

LIVE TV