महाराष्ट्र सरकार की योजनाओं ने ही लूटा किसानों को, 2 साल से 600 से ज्यादा मामलों में सब्सिडी नहीं मिली

रिर्पोट- GAJANAND DUBEY

लातुर : महाराष्ट्र सरकार ने आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य के किसानों के लिए खेती तालाब, ट्रैक्टर, खेती में लगने वाली आधुनिक मशीनरियों जैसे उपकरणों पर 70 % से  लेकर 100% तक सब्सिडी मिलने की योजनाएं लाई थी.

किसान

 

जिसका लाभ मिलने हेतु किसानों ने कृषि विभाग में अर्जी करके खुद की जमापूँजी डालकर खेती तालाब और आधुनिक मशीनरी तो खरीद ली, लेकिन पिछले 1 साल से 600 से ज्यादा मामलों में किसी भी किसान को योजनाओं के अनुसार सब्सिडी नहीं मिली है। जिसकी वज़ह से ज़िले किसान मुसीबत में है।

 

कृषि विभाग में एस्टीमेट बनाकर और पूरे डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने के बाद भी किसानों को सब्सिडी नहीं मिली है, हमनें फ़ाइल ऊपर भेज दी है, ये कारण देते हुए वापस भेजा जा रहा है।

 

LIVE TV