महामारी के बीच गर्म हुई सियासत, BJP ने कांग्रेस को बताया ‘गिद्ध’, कहा- PM की छवि को धूमिल करने पर तुले है कुछ लोग

देश में कोरोना महामारी से हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके राजनेताओं में अपनी-अपनी छवि को चमकाने की होड़ लगी हुई है। बढ़ते कोरोना के बीच सियासत काफी तेजी होती जा रही है। गौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों से देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन, आईसीयू बेड और वैक्सीनेशन की कमी को लेकर कई मामले सामने आए। जिसको आधार बनाते हुए कांग्रेस ने सत्ताधारियों के तख्त हिलाने का काम किए। कांग्रेस लगातार पीएम मोदी से लेकर केंद्र सरकार तक सभी पर तीर छोड़ रही है।

वहीं आज यानी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब देते हुए पार्टी पर पलटवार किया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के द्वारा उठाए गए सभी प्रश्नों के जवाब दिए। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पार्टी की तुलना ‘गिद्ध’ से कर डाली। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी की छवि को धूमिल करने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। आखिर में भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं बल्कि देश की सेवा करने का है।

LIVE TV