महापंचायत के दौरान बोले राकेश टिकैत जरुरत पड़ी तो अपनी फसल भी जला देंगे किसान

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि केंद्र को किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि किसान फसल की कटाई के लिए वापस जाएंगे। यदि वह मजबूर करेंगे तो किसान अपनी फसलों को जला देंगे। किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि विरोध 2 महीने में खत्म हो जाएगा। यह विरोध नहीं खत्म होगा और हम फसल के साथ-साथ विरोध करेंगे।

हरियाणा के हिसार जिले के खरकपुनियों में आयोजित महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि फसलों की कीमतों में वृद्धि नहीं हुई। लेकिन ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी का दौर जारी है। केंद्र पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि स्थिति को बर्बाद कर दिया गया है। इसी के साथ कहा गया अगर जरूरत पड़ती है तो हम अपने ट्रैक्टरों को पश्चिम बंगाल की ओर भी ले जाएंगे।

LIVE TV