महानायक अमिताभ बच्चन का स्वाब टेस्ट निगेटिव, अस्पताल से जल्द हो सकते हैं डिस्चार्ज

मुंबई. बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ी एक राहत भरी ख़बर सामने आ रही है। कई दिनों से मुंबई स्थित ‘नानावटी’ अस्पताल में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन की स्वाब टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन अभी तक अमिताभ को अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है।


खबरों के मुताबिक, उन्हें अभी एक-दो दिन और हॉस्पिटल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा। वहीं अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। उन्हें गुरूवार(23 जुलाई, 2020) शाम तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। आपको बता दें, हाल ही में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से सभी का इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा है।

LIVE TV