महागठबंधन पर कांग्रेस बोली ‘सभी योग्य’, BJP का तंज- कुर्सी हटाकर दरी बिछा दो

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा के खिलाफ बुलंद हुई महागठबंधन की हुंकार पर भाजपा के कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं। साथ ही पीएम मोदी के खिलाफ किसी विपक्षी चेहरे को प्रेंजेंट ना करने पर उनके मन्तव्य पर प्रश्नचिन्ह लगाया गया।

प्रधानमंत्री मोदी

इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जवाब दिया कि विपक्षियों में सभी योग्य हैं, इसलिए पीएम पद की दावेदारी के लिए तैयार हैं। हालांकि इसका फैसला जनता पर छोड़ा जाएगा, कि किसे वह केंद्र की सत्ता पर बिठाना चाहती है।

वहीं अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता ने सवालिया अंदाज में कहा- क्या मौजूदा समय में पीएम पद खाली है? इस मामले पर चुनाव के बाद बात की जाएगी।

उन्होंने कहा कि एक लोकतंत्र में सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है। हर कोई पीएम बनने के योग्य है। वह (भाजपा) विपक्षी पार्टियों की बढ़ती एकता को देख चुकी है इसलिए वह इस तरह के बयान दे रही है।

खबरों के मुताबिक़ कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में शनिवार को विपक्ष की महारैली थी। जिसमें 22 पार्टियां भाजपा के खिलाफ इकट्ठा हुईं थी और सभी ने केंद्र से भाजपा को हटाने की बात कही।

मगर इसी बीच किसी ने भी विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कुछ नहीं कहा। जिसपर भाजपा ने विपक्ष से पूछा था कि वह अपने पीएम उम्मीदवार का नाम बताएं। इसपर आज कांग्रेस और बसपा का बयान आया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने पूछा है कि क्या पीएम पद खाली है? इस मामले पर चुनाव के बाद बात की जाएगी।

उन्होंने कहा कि वह (भाजपा) विपक्षी पार्टियों की बढ़ती एकता को देख चुकी है इसलिए वह इस तरह के बयान दे रही है।’

वहीं इस मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी के सुधींद्र भदौरिया ने कहा, ‘दलित, ओबीसा, मुस्लिम और गरीब ऐसे शख्स को चाहते हैं जो उनकी रैंक का हो, विशेष रूप से मायावती जी।

पार्टी के एक कार्यकर्ता के तौर पर हम सपने देखते हैं औप चाहते हैं कि मायावती जी को देश का इस मोड़ पर नेतृत्व करना चाहिए। हालांकि दूसरी पार्टियां आजाद हैं और हम सही समय पर फैसला लेंगे।’

बता दें इस मामले पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए अनुपम खेर ने कहा, ‘बच्चा बच्चा जानता है कि देश को कौन बेचना चाहता है और देश को कौन बचाना चाहता है।’ वहीं भाजपा सांसद परेश रावल ने विपक्ष के पीएम उम्मीदवार पर तंज कसते हुए कहा, ‘महागठबंधन में प्रधानमंत्री पद के इतने सारे दावेदार हैं की सिर्फ़ कुर्सी से काम नहीं चलेगा, खटिया बिछानी पड़ेगी।’

एमपी-सीजी Live : बीजेपी नेता की हत्या पर बोले गृहमंत्री वाला बच्चन

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी दलों के पीएम उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘विपक्ष के पास पीएम के इतने उम्मीदवार हैं कि कुर्सी हटाकर दरी बिछा देनी चाहिए। जनता इस महागठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी। मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था ने इतनी तरक्की की है कि हमने चीन को पीछे छोड़ दिया है।

यह अव्यवस्था और स्पष्टता के बीच की लड़ाई है।’ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद से दो भाजपा नेताओं की हत्या हो गई है।

LIVE TV