महज 15 मिनट में बिके 35,000 लेनोवो के6 स्मार्टफोन

के6बेंगलुरू| ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को बताया कि उसने लेनोवो की ‘के’ सीरीज के नवीनतम स्मार्टफोन के6 पॉवर की दूसरे सेल के दौरान महज 15 मिनट में 35,000 हैंडसेट्स की बिक्री की। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि इस फोन को लांच किए केवल सात दिन हुए हैं और अब तक 17 लाख हैंडसेट्स की बिक्री हो चुकी है।

इस फोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इसमें 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, एडरेनो 505 ग्राफिक्स, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3 जीबी रैम है। यह एंड्रायड के मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित लेनोवो प्योर यूआई से चलता है।

फ्लिपकार्ट इस फोन का तीसरा सेल 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक लगाएगी।

LIVE TV