केंद्र सरकार ने दी महंगाई भत्ते में दो फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी

महंगाई भत्ते नई दिल्ली| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते  (डीए) और पेंशनरों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में दो फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी, जो एक जुलाई से प्रभावी होंगे।

यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इससे करीब 50.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 54.24 लाख पेंशनरों को फायदा होगा।

सरकार ने एक बयान में कहा, “यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर की गई है।”

बयान में कहा गया कि इस बढ़ोतरी से वित्त वर्ष 2016-17 में सरकारी खजाने से सालाना 5,622.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जोकि आठ महीनों (जुलाई 2016 से फरवरी 2017) तक 3,748.06 करोड़ रुपये होंगे।

LIVE TV