महंगाई पर प्रियंका का वार, बोलीं- BJP विज्ञापन में मस्त, लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ रहा किसान

जयपुर में कांग्रेस पार्टी ने रविवार को महंगाई हटाओ महारैली का आयोजन किया। इस महारैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं। वहीं महारैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रियंका गांधी ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन में खर्च कर रही है, लेकिन वही सरकार किसानों को खाद नहीं दिला पा रही। मैं ऐसे परिवारों से मिल कर आई हूं जिसके मुखिया ने खाद लेने के लिए लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया।

महंगाई के खिलाफ रैली में प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार जनता के लिए नहीं बल्कि सिर्फ गिने, चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। केंद्र की सरकार झूठ, लालच और लूट वाली सरकार है। प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी पर्यटन में मस्त रहते हैं इसलिए किसानों के पास उन्हें जाने का वक्त नहीं मिला। प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन में खर्च कर रही है, लेकिन वही सरकार किसानों को खाद नहीं दिला पा रही। मैं ऐसे परिवारों से मिल कर आई हूं जिसके मुखिया ने खाद लेने के लिए लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया।

LIVE TV