महंगाई ने बिगाड़ा खेल, रसोई को मिला एक और झटका

देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा किया है। जबकि 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलिंडर के दामों में 75 रुपए का इजाफा किया गया है। तेल कंपनिया हर माह एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसी के हिसाब से ही एलपीजी के दामों में भी अंतर होता है।

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 856.50 रुपए से बढ़कर 884.5 रुपए का हो गाय है। जबकि कोलकाता में इसका दाम जो की पहले 886 रुपए था वह बढ़कर 911 रुपए हो गया है। मुबंई में यह पहले 859.50 रुपए था जो बढ़कर 884.5 रुपए हो गया है। जबकि चेन्नई में यह पहले 875.50 रुपए से बढ़कर 900.5 रुपए पर पहुंच गया है।

वहीं दिल्ली में कॉमर्शियल सिलिंडर का दाम बढ़कर 1693 रुपए हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 1772 रुपए, मुंबई में 1649 रुपए और चेन्नई में यह 1831 रुपए हो गया है।

LIVE TV