मासोनिक बस स्टैंड के पास ठेकेदार की बड़ी लापरवाही के कारण एक बड़ा हिस्सा ढहा, खतरे की जद में 40 परिवार

रिपोर्ट-  सुनील सोनकर    

मसूरी। मसूरी मासोनिक बस स्टैंड के पास ठेकेदार की लापरवाही के कारण डिमरी निवास का बडा पुष्ता ढह गया जिस कारण डिमरी निवास मे रहने वाले 40 परिवार खतरे की जद में आ गए है। जिससे लोगो में खौफ व्याप्त है।

मसूरी मासोनिक बस स्टैंड

डिमरी निवास में रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह के समय पास में निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा जेसीबी के माध्यम से डिमरी निवास का एक पुष्ता को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे डिमरी निवास के पांच मंजिला बिल्ंिडग को खतरा पैदा हो गया है। उन्होने कहा कि ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी से पुष्ते को क्ष्तिग्रस्त किया जा रहा है जिसको किसी भी हाल में बर्दाष्त नही किया जायेगा।
मौके पर निरिक्षण के लिये पहुचे पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा ठेकेदार को तत्काल पुष्ते को बनाने के निर्देष दिये गए वही पालिकाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि पालिका प्रषासन द्वारा डिमरी निवास पर किसी प्रकार का कोई निर्माण नही करवाया जा रहा है।

अयोध्या पहुंचे प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र दिवेदी, प्रदेश के स्कूलों में किया योगा अनिवार्य
क्षेत्रिय सभासद जषोदा षर्मा द्वारा बताया गया कि डिमरी निवास में सिवरेेज निकासी की बडी समस्या थी जिसको बनाने के लिये सिवरेज टैंक का निर्माण करवाया जा रहा था वह ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य का जल्दी करने के लिये जेसीबी के माध्यम से सिवरेज के लिये जमीन को खोदा जा रहा था व अचानक एक बडा पुष्ता ढह गया। उन्होने कहा कि ठेकेदार को दिनरात पुष्ते को बनाने के लिये निर्देष दे दिये गए।
डिमरी निवासी गौरव गुप्ता, अमित गुप्ता, षांति ने पालिका प्रषासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका द्वारा शडंयत्र के तहत पुष्ते को गिराया गया है। उनहोने कहा कि पालिकाध्यक्ष क्षेत्र में किसी प्रकार के निर्माण कराने से मना कर रहे है। वही सभासद निर्माण कार्य कराने की बात कर रही है ऐसे में अगर बिल्ंिडग को किसी प्रकार का नुकसान पहुचा तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पालिका प्रषासन की होगी।

 

LIVE TV