मरीज को बेड पर पीटते हुए एक डॉक्टर का वीडियो हुआ वायरल !

राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक अस्पताल में हैरान करने वाला केस सामने आया है. यहां पर जिस डॉक्टर पर मरीज का इलाज करने की जिम्मेदारी थी वो डॉक्टर ही पेशेंट को पीटने लगा.

डॉक्टर जिस तरह पेशेंट को पीट रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि उसकी मरीज से कोई पुरानी दुश्मनी हो. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान सरकार ने अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.

ये घटना जयपुर के प्रतिष्ठित सवाई मान सिंह अस्पताल की है. रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो रविवार का है. इस वीडियो में एक शख्स बेड पर लेटा दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बनियान पहने मरीज डॉक्टर की ओर इशारा कर कुछ कह रहा है.

ये अस्पताल का वार्ड वन सी है. इसके बाद मास्क लगाये रेडीडेंट डॉक्टर उसकी ओर आता है और उसे पीटने लगता है. मरीज बेड पर किनारे हो जाता है.

लेकिन डॉक्टर बेड पर चढ़ जाता है और मरीज के मुंह पर मुक्के बरसाने लगता है. मरीज इस दौरान बचने की कोशिश करता है और अपना पैर चलता है. हालांकि उसका पैर डॉक्टर को नहीं लगता है.

 

 ‘भारत’ की प्रमोशन के लिए सलमान के साथ नहीं गए सुनील ग्रोवर कपिल के शो में, ये थी वजह !…

 

मरीज को अपना बचाव करता देख डॉक्टर और भी उग्र हो जाता है और उसे और भी पीटने लगता है, इस दौरान मरीज चिल्लाता रहता है. बाद में एक दूसरा शख्स मरीज को बचाता है.

इस मामले में राजस्थान के मेडिकल और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने रिपोर्ट मांगी है. रघु शर्मा ने कहा, “हमने इस मामले में एक रिपोर्ट मांगी है, ये जानने के लिए असल में वहां पर हुआ क्या था.”

वहीं मानवाधिकार आयोग ने भी अस्पताल अधीक्षक से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने 25 जून तक पूरा मामले की जानकारी देने को कहा है.

बता दें कि सवाई मान सिंह अस्पताल जयपुर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. इस अस्पताल में राज्य भर से मरीज पहुंचते हैं. अस्पताल में लापरवाही और दबंगई की घटनाएं आम हैं.

 

LIVE TV