ममता बनर्जी के ‘पैर’ और कंधे’ पर लगी चोट के कारण 2 दिनों तक अस्पताल में रहेंगी भर्ती, विपक्ष ने बताया ‘नौटंकी’

*शिवम मिश्रा
टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बीते दिन बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान हमला हो गया। फ़िलहाल वह कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनके बाएँ पैर और टखने की हड्डी में गंभीर चोट लगी है जबकि दाएँ कंधे, बाँह और गर्दन में भी चोट है। अस्पताल एसएसकेएम के एक वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एम। बंदोपाध्याय ने एक बयान जारी कर बताया कि ‘मुख्यमंत्री को अगले 48 घंटे निगरानी में रखा जा रहा है। अभी और जाँच की ज़रूरत है, उनकी स्थिति देखने के बाद हम आगे के इलाज के बारे में फ़ैसला करेंगे।’

आपको बता दें की बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने चुनावी कैम्पैन के दौरान कथित हमले शिकार हो गई, नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान उनसे धक्का मुक्की की गई थी जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट आ गई थी। घटना के बाद तत्काल ही उन्हें कोललता के सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया। उनके दो दिनों के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। टीएमसी का कहना है की उनपर यह हमला विपक्ष द्वारा करवाया गया है। दीदी का आरोप है कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया, उन्हें कार में धक्का दिया और फिर जबरन दरवाजा बंद करने की कोशिश की गई।

घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी के ऊपर हमले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। वहीं निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से ममता पर हुए घटना की जाँच रिपोर्ट मांगी है। सीईओ ने निर्वाचन जिला अधिकारी से तत्काल प्रभाव से हमले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा हैं।

वही दूसरी तरफ बीजेपी ने ममता पर हुए कथित हमले को नाटक बताया है, मुख्यमंत्री के ऊपर हुए हमले को लेकर बीजेपी के नेताओ ने कहा है कि सीएम की सुरक्षा के बावजूद उनपर हमला हो रहा है, यह दीदी के पश्चिम बंगाल की हार से पहले का सदमा है वह चोट नाटक कर रहीं है। उन्होंने हमले की सीबीआई जाँच की मांग भी की है।

LIVE TV