मनीष को नहीं मिला बॉलीवुड में काम, किया मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू

मनीष पॉलमुंबई| एक्टर मनीष पॉल मराठी फिल्मों में विक्रम फड़नीस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हृदयांतर’ से शुरुआत करने जा रहे हैं। मनीष ने कहा, “जब विक्रम ने फिल्म की कहानी मुझे सुनाई तब यह मुझे मजेदार लगी। उसने मुझसे फिल्म में मेहमान भूमिका के लिए पूछा, जिसके लिए मैं तुरंत तैयार हो गया। मैं इस फिल्म से शुरुआत कर बेहद खुश हूं और बच्चों के साथ शूटिंग करना बहुत ही रोचक अनुभव था।”

विक्रम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनीष मेहमान भूमिका में नजर आएंगे। वह फिल्म ‘हृदयांतर’ में खुद की भूमिका में होंगे।

मनीष पॉल की अपकमिंग फिल्म

विक्रम ने कहा, “मनीष फिल्म में खुद की भूमिका में होंगे। वह फिल्म में स्कूल के वार्षिक खेल दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में नजर आएंगे। मेरा मानना है कि वह बहुत ही सक्रिय और युवा पीढ़ी के बीच लोकप्रिय हैं, खासतौर पर बच्चों के बीच।”

विक्रम फड़नीस फैशन डिजाइनर के तौर पर जाने जाते हैं। उनका कहना है कि मनीष ने शानदार काम किया है। उन्होंने फिल्म के लिए मनीष का आभार जताया।

इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण विक्रम फड़नीस प्रोडक्शन और यंग बेरी एंटरटेनमेंट ने किया है। ‘हृदयांतर’ एक भावनात्मक फिल्म है। फिल्म में लोकप्रिय मराठी अभिनेता सुबोध भावे और मुक्ता बर्वे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

LIVE TV