मध्य प्रदेश में अब घर या बिल्डिंग बनाने के लिए पेड़ लगाना जरूरी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वृहद वृक्षारोपण अभियान ‘अंकुर कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने ‘अंकुर कार्यक्रम’ के अंतर्गत पौधरोपण करने वाले विभिन्न ज़िलों के नागरिकों से भी बात की। इसी के साथ ही सीएम शिवराज ने स्मार्ट सिटी पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस पर और ‘अंकुर कार्यक्रम’ के अंतर्गत वृक्षारोपण किया।

सीएम शिवराज ने कहा, पेड़ जीवन देता है इसलिए मैं सबसे अपील करता हूं कि वर्ष में एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें। अंकुर कार्यक्रम हमने इसी उद्देश्य से शुरू किया है। आप सभी अंकुर अभियान से जुड़ें और पौधे लगाएं।

इसी के साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि अब राज्य में घर या बिल्डिंग बनाने के लिए पेड़ लगाना जरूरी होगा। बता दें कि यह नियम सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर और ग्राम पंचायतों में लागू होगा। एमपी सरकार ने सरकारी योजना के तहत बनने वाले मकानों के लिए भी यह नियम लागू किया है। बता दें कि ऐसा नियम बनाने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है।

LIVE TV