मथुरा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना पर जल्द होगा काम- श्रीकांत शर्मा

यूपी के ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को मथुरा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने करोना की स्थिति की को जाना । साथ ही कोरोना को लेकर सरकारी व निजी अस्पतालों का आपसी समन्वय बेहतर रखने की बात की। इसी के साथ ही उन्होंने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना पर काम करने का निर्देश दिया।

श्रीकांत शर्मा ने कहा मरीजों व तीमारदारों को बेड, ऑक्सीजन या दवाओं के लिए भटकाने की शिकायत मिले तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे। आपसी समन्वय से ये सब उपलब्ध कराना अस्पतालों की जिम्मेदारी है। सरकारी अस्पतालों के लिए वाहन रिज़र्व रहें ताकि मरीजों व तीमारदारों को इंतजार न करना पड़े। इसके लिए एम्बुलेंस व शव वाहनों की संख्या बढ़ायें।

LIVE TV