मचा हाहाकार , हल्दीराम के खाने में निकली छिपकली…

नई दिल्ली : फूड चेन कंपनी है हल्दीराम। जहां इनकी टैगलाइन है ‘डोन्ट ईट ऐट होम टुडे, ऑल्वेज़ गुड इन टेस्ट’ हैं। जिसका लब्बोलुआब हिंदी में कहें तो ‘आज खान घर पर मत खाइये, हमारे यहां हमेशा कुछ बेहतर मौजूद है। लेकिन फूड चेन कंपनी हल्दीराम की यूएसपी भी हाइजेनिक खाने को लेकर ही है। वहीं इनका दावा है कि इनका सारा फोकस साफ सफाई के साथ खाना परोसने पर रहता है।

हल्दीराम

 

बता दे की लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर में बिल्कुल उल्टा हुआ हैं। यहां हल्दीराम के एक रेस्तरां में ग्राहक को खाने में छिपकली मिली है।  जिसकी शिकायत पर रेस्तरां को बंद कर दिया गया हैं। जहां फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि ये घटना नागपुर के अजानी चौराहा के पास हल्दीराम आउटलेट की है।

देखा जाये तो हल्दीराम के आउटलेट पर हुई इस घटना के बाद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लेकिन जिनके साथ ये घटना घटी उन्होंने इस बारे में मीडिया से कोई बात नहीं की ,  ना ही किसी बाहर किसी को शिकायत की हैं।

दरअसल  उन्हें खाने में छिपकली मिलने की सूचना बाहर से मिली हैं। जिसके बाद उनकी टीम हल्दीराम आउटलेट पर गई। फिर उनकी टीम ने आउटलेट का निरीक्षण किया जिसमें कई गड़बड़ियां मिली हैं। रसोई में साफ-सफाई नहीं दिखी। किचन की खिड़की पर जाली नहीं थी। देशपांडे ने बताया कि एफडीए ने रेस्तरां को बंद कर दिया है। जब तक वे मानक पर खरे नहीं उतरते हैं।

 

LIVE TV