कोर्ट की अवमानना पर यूपी सरकार के मंत्री को भेजा गया जेल

मंत्री पप्पू निषादसंतकबीरनगर। यूपी सरकार के मंत्री पप्पू निषाद पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना करना भारी पड़ गया। एक मामले में कोर्ट में हाजिर न होने पर खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री पप्पू निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पप्पू निषाद को भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से मना करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पप्पू निषाद साल 2006 के मारपीट के मामले में वांछित है और कोर्ट में पेश होने के आदेश की लगातार अवमानना कर रहे थे। हर बार मुकदमे की तारीख पर वे नहीं पहुँचते थे जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ वारांट जारी किया था, जिस पर पुलिस ने तामील करते हुए उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

LIVE TV