भोला यादव को सीबीआई ने किया अरेस्ट, रेलवे भर्ती घोटाले में 4 ठिकानों पर छापेमारी

CBI ने लालू प्रसाद यादव के तत्कालीन OSD भोला यादव को लैंड फ़ॉर जॉब घोटाले में दिल्ली से आज सुबह गिरफ्तार किया है । जहां उसके पटना और दरभंगा स्थित ठिकानों पर सीबीआई की सर्च चल रही है। बताया जा रहा है कि, भोला यादव को राऊज एवन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। वही भोला यादव 2004 से लेकर 2009 तक लालू यादव के ओएसडी के रूप में काम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक- भोला यादव इस मामले का सरगना है जहां सीबीआई पटना के दो ठिकानों पर सर्च कर रही है, जिसमें एक भोला यादव के CA का है । इसके अलावा दरभंगा के भी दो ठिकानों पर सर्च चल रही है ।

बताया जाता है कि पूर्व विधायक के गंज भैरोपट्टी स्थित आवास पर सीबीआइ की टीम सुबह के छह बजे पहुंची थी, जहां कमरा बंद पाए जाने पर केयर टेकर से चाभी को लेकर पूछताछ की गई। जहां केयर टेकर प्रशांत ने बताया कि, पास के एक कार्यकर्ता के पास मकान का चाभी है ।और कुछ ही देर में कार्यकर्ता ललित यादव को बुलाया गया । और ललित ने मकान का चाभी उपलब्ध कराई, इसके बाद पांच सदस्यीय टीम ने बारी-बारी से सभी कमरों की तलाशी ली, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला ।

LIVE TV