भारत में लॉन्च हुए OnePlus के तीन नए Smart TV, जाने क्या कीमत

OnePlus ने भारत में तीन नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. कीमतें 12,999 रुपये से शुरू है. अब कंपनी अपने सस्ते स्मार्ट टीवी से भारत में Xiaomi और Realme को कड़ी टक्कर दे सकती है.

वेरिएंट्स और कीमत

OnePlus TV U1 55 इंच की कीमत 49,999 रुपये है.

OnePlus TV Y-Series 32 इंच की कीमत 12,999 रुपये है.

OnePlus TV 4-Series 43 इंच की कीमत 22,999 रुपये है.

OnePlus TV के इन तीनों मॉडल्स में क्या है खास

OnePlus TV 55 UI1 में OnePlus Cinamatic Display है और इसका रेज्योलुशन 4K है. इसमें 90% DCI P3 दिया गया है और कंपनी ने Gamma Engine भी यूज किया है. ये टीवी डॉल्बी विजन सर्टिफाइड है.

डिजाइन की बात करें तो यहां कम से कम बेजल्स यूज किए गए हैं. स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 95% का है और ये 6.5mm थिक है. इसके पोर्ट्स ऐसी जगह पह हैं जो विजिबल नहीं हैं. तीनों वेरिएंट्स का डिजाइन एक जैसा ही है.

OnePlus ने कहा है कि बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस केलिए कंपनी ने इसमें 30W के हाई क्वॉलिटी स्पीकर्स यूज किए हैं. 2 फुल रेंज स्पीकर्स दिए गए हैं और 2 ट्वीटर्स हैं.

OnePlus के नए टीवी रेंज में HDR 10, HDR 10+ और HLG का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसमें गामा इंजन दिया गया है. इससे एनिमेशन स्मूद होंगे, नॉयज कम होगी, कलर स्पेस मैपिंग होगी और डायनैमिक कॉन्ट्रास्ट मिल सकेगा.

सॉफ्टवेयर फ्रंट पर इसमें Android TV बेस्ड कंपनी का कस्टम टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. इसमें वन प्लस के कई फीचर्स दिए गए हैं.

इनमें डेटा सेवर प्लस भी जहां से आप डेटा लिमिट सेट कर सकते हैं. यानी दिन भर में कितना डेटा यूज करना है ये भी आप सेट कर सकते हैं.

टॉप मॉडल के अलावा जो दूसरे स्मार्ट टीवी हैं उनके फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं, लेकिन तीनों अलग अलग रेज्योलुशन में आते हैं. 55 इंच स्मार्ट टीवी 4K है, जबकि 43 इंच वाला वेरिएंट फुल एचडी है.

32 इंच का वेरिएंट जो सबसे सस्ता है वो एचडी है औ इसका रेज्योलुशन 1366X768 है.

LIVE TV