भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A2 Core, देखें इस फोन की खासियत

नई दिल्ली। Samsung ने भारतीय मार्केट में अपना नया हैंडसेट A2 Core लॉन्च कर दिया है। बता दें, यह फोन एंड्रॉइड गो एडिशन पर काम करता है। यह फोन Galaxy J2 Core (SM-J260) का अपग्रेडेड वेरिएंट है जिसे पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। Galaxy A2 Core की कीमत 5,290 रुपये है। यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

फोन में 5 इंच का क्यूएचडी टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 540 x 960 है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें माली T830 GPU मौजूद है। साथ ही इसमें 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है

जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। यह गो एडिशन के तहत पेश किया गया है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

कैमरा

BJP नेता ने राहुल गांधी को भरी सभा में दी गाली, शर्मिंदा तक नहीं हैं

बेसिक फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश और f/1.9 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, 4G VoLTE, वाई-फाई b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 LE और GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं। फोन को पावर देने के लिए 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

LIVE TV