भारत में लॉच हुए रेडमी के किफायती तीन स्मार्ट TV, जानें इसकी कीमत और खासियत

भारत में लॉच हुए हैं शियोमी के सब-ब्रैंड रेडमी के तीन स्मार्ट TV X सीरीज़। कम दाम में बढ़िया क्वालिटी मिलेगी।

भारत में लॉन्च किये गए हैं तीन शियोमी के सब-ब्रैंड रेडमी स्मार्ट TV X सीरीज़। इन टीवी सीरीज में रेडमी की तरफ से तीन अलग अलग साइज के टीवी लांच हुए हैं। 65 इंच, 55 इंच और 50 इंच के तीन अलग-अलग टीवी आये हैं। यह सभी मॉडल 4K रेजोलूशन, डॉल्बी विज़न, HDR+, रियलिटी फ्लो और वीविड पिक्चर इंजन सपोर्ट से लैस हैं। रेडमी स्मार्ट टीवी टॉप पर शियोमी पैचवॉल UI के साथ एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। माना जा रहा है कि ये तीन टीवी की सीरीज भारत में पहले से मौजूद Xiaomi की Mi TV को भी पीछे छोड़ देगा। LG, सैमसंग के प्रीमियम टीवी से इसका कड़ा मुक़ाबला देखा जा रहा है।

अगर इनकी कीमत की बात की जाए तो भारत में रेडमी स्मार्ट टीवी X50 की कीमत 32,999 रुपये, Redmi स्मार्ट TV X55 की कीमत 38,999 रुपये और हाई-एंड रेडमी स्मार्ट टीवी X65 की कीमत सिर्फ 57,999 रुपये है जिसका मतलब है कि काम कीमत में आपको एक बढ़िया क्वालिटी का टीवी मिल सकता है। अगर आप इस टीवी को खरीदने के लिए इच्छुक हैं तो आप को 26 मार्च दोपहर 12 बजे का इंतज़ार करन पड़ेगा। यह सभी टीवी अमेज़न और Mi इंडिया की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होंगे। इसके अलावा इसे आप Mi Studio से भी खरीद सकते हैं।

क्या है इनमे ख़ास ?

इन टीवी में Mali G52 MP2 GPU से पेयर्ड 64-बिट क्वाड-कोर A55 प्रोसेसर दिया गया है। इनमें 2GB की RAM, और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसमें Auto Low Latency मोड भी मौजूद है.

Redmi Smart TV X सीरीज़ में 30W का साउंड आउटपुट दिया गया है जो कि e-ARC के ज़रिए DTS वर्चुअल X, DTS-HD, डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी ऑडियो पास सपोर्ट के साथ आता है।

LIVE TV