भारत में बहुत जल्द लांच होगी पहली इंटरनेट बेस्ड कार

नई दिल्ली। भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही है देश की पहली इंटरनेट बेस्ड कार। जी हां, सही सुना आपने टेक्नोलॉजी के इस युग में अब कारें भी इंटरनेट के जरिए ऑपरेट होंगी। वैसे तो आम जिदंगी में इंटरनेट ने हमें काफी आराम दिया हुआ है।

भागती दौड़ती इस जिंदगी में इंटरनेट के जरिए हमारा कई काम आसान हो जाता है। तो अब तैयार हो जाईए इंटरनेट ऑपरेटेड कार के लिए जिससे आपकी लाइफ और भी आसान हो जाएगी।

देश की पहली इंटरनेट एसयूवी एमजी हेक्टर अगले महीने लॉन्च होने जा रही है। कंपनी Morris Garages की यह पहली एसयूवी होगी, जो आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च होगी। इसकी लांचिंग के साथ ही आप इसकी बुकिंग करा सकते है।

न्यूज रिपोर्ट्स की अगर मानें तो एमजी हेक्टर की लांचिंग इस महीने की 15 तारीख को होगी, वहीं 15 मई के बाद डीलरशिप पर इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। अपने सेगमेंट में हेक्टर माइक्रोसॉफ्ट, अनलिमिट, सिस्को4,655 एमएम, चौड़ाई 1,835 एमएम और ऊंचाई 1,760 एमएम है। वहीं इसमें बड़े 10 स्पोक, टू-टोन अलॉय व्हील्स और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा।

ये कार कनेक्टिविटी के लिए बेहद खास होगी। तो आपको बता दें कंपनी ने इसमें 100 कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। इसमें असिस्टेंस और सिक्योरिटी फीचर्स जैसे इंडियन एक्सेंट में वॉयस-असिस्ट, जियोफेंसिंग, लाइव मैप्स और लाइव म्यूजिक स्ट्रीमिंग जैसे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं।

इंटीरियर की अगर बात करें, तो इसमें बेज और ग्रे कलर की स्कीम मिलेगी। पॉवर एडजस्टेबल सीट्स, पैनोरैमिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कलर एमआईडी जैसे फीचर मिलेंगे।

वहीं इसमें बड़ी 10.4 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले और एडवांस iSmart कनेक्टिविटी, बिल्ट-इन एप्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, वॉयस असिस्टेंस जैसे फीचर मिलेंगे। iSmart नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी की मदद से कार में कई सर्विसेज पर कंट्रोल किया जा सकता है।

हेक्टर के वॉयस असिस्टेंस सिस्टम को ‘हैलो एमजी’ बोल कर भी एक्सेस किया जा सकता है। जिसके बाद 100 से ज्यादा फंक्शंस जैसे सनरूफ खोलना और बंद करना जैसे फीचर शुरू कर सकेंगे। इस सिस्टम को माइक्रोसॉफ्ट, अनलिमिट, सिस्को की मदद से विकसित किया गया है। वहीं हेक्टर में टॉम टॉम आईक्यू मैप्स, गाना प्रीमियम, और एक्यूवेदर जैसे प्रीलोडेड एप्स भी दी गई हैं। एमजी मोटर्स कुछ सालों तक अपने ग्राहकों को फ्री में डेटा उपलब्ध कराएगा।

मनमर्जियां’ कलाकार सौरभ सचदेवा ‘ग्वालियर’ में निभा रहे हैं प्रतिवादी की भूमिका

डेटा को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी माइक्रोसॉफ्ट, को दी गई है।इस नई SUV में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। दोनों इंजन में स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है। साथ ही 6-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन भी ऑफर किया जा सकता है। तो तैयार हो जाइए हाईटेक जमाने की हाईटेक कार के लिए।

LIVE TV