भारत में पॉप अप सेल्फी कैमरा Oppo ने किया लॉन्च , कीमत की सबसे सस्ती…

आज के समय में Oppo कंपनी ने काफी तरक्की की हैं. वहीं देखा जाये तो oppo अपना एक से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं. ओप्पो ने हाल ही में भारत में अपना एक नया पॉप अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Oppo K3 लॉन्च किया है। जिसकी खासियतों की बात करें तो इसमें गेमबूस्ट 2.0 प्री-लोडेड मिलेगा.

 

 

 

बतादें की इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC 3.0 का सपोर्ट दिया है। Oppo K3 को आज यानी 30 जुलाई को फिर से खरीदने का मौका है। इससे पहले 23 जुलाई को ओप्पो के3 की पहली सेल हुई थी। फोन को आज दोपहर 12 बजे अमेजन से खरीदा जा सकता है।

 

जंगल के बीच बनी कैमिकल फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग !

जहां भारत में Oppo K3 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,990 रुपये है। वहीं इसके 128 जीबी स्टोरेज के साथ 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये है। फोन की बिक्री अमेजन से 23 जुलाई से होगी।

देखा जाये तो यह फोन ऑरोरा ब्लू और जेड ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। यदि आप फोन को खरीदने के लिए अमेजन पे से पेमेंट करते हैं तो आपको 1,000 रुपया का कैशबैक मिलेगा। वहीं जियो की ओर से ग्राहकों को 7,050 रुपये का फायदा होगा।

जहां इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलर ओएस 6.0 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

वहीं कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल पोट्रेट मोड मिलेगा।

दरअसल कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलेगा। फोन में 3765mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

 

 

 

LIVE TV