हाफिज के नजरबंद होते ही बदल गया जमात उद दावा का नाम, भारत को दहलाने की तारीख हुई तय

भारत में खूनी खेलइस्लामाबाद। आतंक के सरगना हाफिज सईद और उसके संगठन जमात उद दावा ने भारत में खूनी खेल खेलने के लिए एक नये नाम का सहारा लिया है। उसने अपने आतंकी संगठन का नाम बदलकर तहरीक आजादी जम्मू-कश्मीर रखा है और इसी नाम से ही उसने जम्मू-कश्मीर में सक्रियता भी बढ़ा दी है। ऐसा उसने अपने नजरबंद किये जाने और संगठन की गतिविधियों पर शुरु हुई कार्यवाही के बाद किया है।

मुंबई आंतकी हमले के मास्टर माइंड सईद ने अपने नजरबंद किये जाने से कुछ दिन पहले कहा था कि वह कश्मीर की आजादी की मुहिम तेज करने के लिए तहरीक आजादी जम्मू-कश्मीर शुरू कर सकता है। जिससे साफ जाहिर होता है कि उसको सरकार की मंशा की भनक पहले से ही थी।

सईद ने टीएजेके के नए नाम के तहत दो संगठनों के साथ गतिविधियां शुरू कर दी हैं। इस नये संगठन ने लाहौर सहित पंजाब के विभिन्न जिलों में एंबुलेंस सेवा शुरू करने के साथ साथ दान केंद्रों की भी शुरुआत की है। जिसके लिए इसने लाहौर को अपनी गतिविधियों का केंद्र बनाया है। खबरों के मुताबिक संगठन की गतिविधियों पर कार्रवाई के बावजूद सईद अपने नेटवर्क के स्वयंसेवकों की मदद से बचाव अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। बता दें कि टीएजेके 5 फरवरी को पाक में मनाए जाने वाले ‘कश्मीर दिवस’ पर कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। लाहौर और आसपास के दूसरे शहरों और कस्बों में टीएजेके के बैनर का प्रदर्शन लगातार जारी है।

LIVE TV